नई दिल्लीPublished: Apr 25, 2021 01:32:05 pm
Shweta Dhobhal
हाल ही में गुज़रे जमाने की एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपने को-स्टार्स को लेकर कई बड़े खुलासे किए। जया ने इस दौरान मशहूर एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक बड़ा किस्सा सुनाया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। गुज़रे जमाने की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा की ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्म्स दी हैं। उनकी खूबसूरती उनका अंदाज आज भी उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। जया प्रदा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने जमाने में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। जिसमें धर्मेंद्र से लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा तक नाम शामिल है। वहीं सालों बाद एक्ट्रेस टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 में दिखाई दीं। इस शो में जया बतौर गेस्ट आईं थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने जमाने के कई किस्से सुनाए। जिसमें उन्होंने एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक ऐसी बात का खुलासा किया। जिसे सुनकर सभी हंसे भी और हैरान भी हो गए।