
Jaya prada controversy with dalip tahil
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा जया प्रदा (Jaya Prada) आज भले ही राजनीति में काफी सक्रीय हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो बॉलीवुड में राज किया करती थीं। अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत उन्होंने काफी संघर्षमय तरीके से की थी। लेकिन एक बार उन्हें फिल्म के दौरान भी काफी संघर्ष करना पड़ा था। जब वो छेड़छाड़ का शिकार हुई थीं।
फिल्मों में आने से पहले जया ललिता रानी के नाम से पहचानी जाती थीं। फिल्मों में आने के बाद लोग उन्हें जया प्रदा के नाम से जानने लगे। जया का परिवार फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ था जिसकी वजह से उनका रुझान भी शुरू से फिल्मों की तरफ बढ़ने लगा था। जया को फिल्मी कॅरियर के शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।
सेट पर हुई छेड़खानी:
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जया छेड़खानी का शिकार हुई। फिल्म के सीन को शूट करते वक्त उनके को-स्टार दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने जया प्रदा को कसकर पकड़ लिया। खुद को दलीप के चंगुल से बचाने के लिए जया ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए।
Updated on:
29 Jun 2021 04:32 pm
Published on:
29 Jun 2021 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
