
jhanvi kapoor
बॉलीवुड न्यूकमर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' का ज्ल्द ही सिनेमाघरों मे दस्तक देने वली है। बता दें कि इस फिल्म के साथ ही वह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने आपने बचपन की जोकर बनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
बर्थडे पार्टी की है ये फोटो:
जाह्नवी की शेयर की तस्वीर किसी बर्थडे पार्टी की लग रही है, इसमें वह काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही है। इस तस्वीर में नन्हीं जाह्नवी जोकर नोज पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही जाह्नवी ने लिखा- ‘कम जानकारी वाला तथ्य: मैं जोकर के लिए नोलन की पहली पसंद थी, लेकिन धड़क बीच में आ गई।’ हाल ही में जाह्नवी और खुशी की बचपन की कई तस्वीरें समाने आई हैं।
ये हैं नोलन :
जाह्नवी ने जिस नोलन की बात की है वह डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'डार्क नाइट' में एक किरदार का नाम है। जो कि फिल्म में जोकर की भूमिका निभाता है। ये काफी पॉपुलर किरदार रहा है। इसे असल में हीथ लेजर ने अदा किया था। हीथ एक ऑस्ट्रेलियन एक्टर थे जिनका निधन फिल्म रिलीज होने से 6 महीने पहले ही हो गया था, लेकिन उनका किरदार यादगार बन गया। बता दें कि हीथ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का आॅस्कर अवॉर्ड भी मिला। हाल ही में
ऐसी ही फोटो की वजह से रणवीर का उड़ा चुका मजाक:
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी एक जोकर बनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा था। लेकिन नन्हीं जाह्नवी की जोकर वाली फोटो पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। वह इस फोटो में काफी क्यूट नजर आ रही हैं। जाह्नवी के फिल्म 'धड़क' की बात की जाए तो इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल निभा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही ये फिल्म 'मराठी' फिल्म 'सैराट' की आॅफिसियल रीमेक है।
Published on:
11 Jun 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
