16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म सत्यमेव जयते 2 से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के 2 पोस्टर्स रिलीज किए हैं यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 01, 2019

satyameva_jayate_2.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) अपनी हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते (satyameva jayate)' का सीक्वेल बना रहे हैं। आज इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए हैं। साथ ही जॉन ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

दरअसल, जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर ने जॉन पुलिस की वर्दी में को चीरते हुए दिख रहे हैं और उनके सीने पर तिरंगा छपा नजर आ रहे हैं। पोस्ट पर लिखा है "तन मन धन से बढ़कर जन गन मन"। इसके अलावा जान ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की है।जॉन ने ट्वीटर पर लिखा, "'सत्यमेव जयते 2' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज हो रही है।"

सत्यमेव जयते 2 को भी मिलाप जावेरी ही निर्देशित कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दैरान मिलाप ने कहा है यह फिल्म दोगुने एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और पंच से भरपूर होगी। वही इस फिल्म को लेकर जॉन ने कहा, "मुझे ओरिजनल फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और मैं कह सकता हूं कि यह ऐसी कहानी है जिसमें दर्शक एसएमजे2 के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। हमारा उद्देश्य एक बार फिर आज के दौर की एक प्रासंगिक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का है।"

बता दें जान के साथ इस फिल्म में दिव्या खोसला है जो निर्माता भूषण कुमार की पत्नी हैं। मीडिया से बात करते हुए दिव्या ने कहा, "मैं जॉन और मिलाप के प्रति वाकई शुक्रगुजार हूं, उन्होंने अपनी फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मुझे कास्ट करने का निश्चय किया। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक काफी बड़ा मौका है।