एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) का अभिनेत्री जूही चावला ( Juhi Chawla ) पर आ गया था दिल जूही संग शादी के लिए उनके पिता से मांगा था हाथ
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग खान यानी कि सलमान खान ( Salman Khan ) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह भी खबरों में रहते हैं। 54 साल के हो चुके सलमान खान की शादी को लेकर हमेशा उनसे सवाल पूछा जाता है, लेकिन सलमान या तो बात को हंसी में टाल देते हैं या फिर कोई बहाना बना देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) के अलावा सलमान एक ओर अभिनेत्री को अपना दिल दे बैठे थे। वह उनके प्यार में इतने पागल हो चुके थे कि वह उनके पिता से उनका हाथ ही मांगने उनके घर चले गए थे। चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर कौन थी वह एक्ट्रेस।
जूही चावला को दे बैठे दिल
सलमान किसी और के नहीं बल्कि चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला ( Juhi Chawla ) के दीवाने हो गए थे। सलमान जूही संग बड़े पर्दे पर कई बार रोमांस तो फरमा चुके हैं। साथ ही वह उनसे शादी भी कर चुकी हैं, लेकिन असल जिंदगी में जूही संग उनकी शादी का सपना सपना ही रह गया है। लेकिन ऐसा नहीं था कि सलमान ने जूही संग रिश्ते को बढ़ाने की कोशिश नहीं की। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि उन्हें जूही काफी स्वीट और प्यारी लगती थीं। उन्होंने जूही के पिता जी से पूछा कि क्या वह जूही से उनकी शादी करवाएंगे? लेकिन जूही के पिता ने उन्हें मना कर दिया था। सलमान ने बताया कि उन्हें ना कहने की वजह बिल्कुल समझ नहीं आई।
जूही ने की जय मेहता से शादी
वैसे आपको बता दें एक्ट्रेस जूही चावला अपने फिल्मी करियर की वजह से इंडस्ट्री में छाई रही। उनका किसी भी अभिनेता संग नाम जुड़ते हुए नहीं सुना गया। 1992 में उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता ( Juhi's Husband Jai Mehta ) से शादी कर ली। यह रिश्ता अभिनेता राकेश रोशन ने करवाया था। बता दें जय मेहता पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी का एक प्लेन दुर्घटना में देहांत हो गया था। वहीं जब वह जूही से मिले तब वह उनकी मासूमियत के दीवाने हो गए थे। वहीं जहां जूही शादी करके सैटल हो गई थी, सलमान कुंवारे ही रह गए।