बॉलीवुड

‘मी टू’ मूवमेंट के सपोर्ट में आए के.के मेनन, कहा- मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए

भारत में 'मीटू' मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री द्वारा कुछ समय पहले अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पुराने आरोपों को दोहराने के बाद हुई

2 min read
Oct 11, 2018
k k menon

अभिनेता के.के मेनन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मामलों से गंभीरता से निपटना चाहिए। वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली' की तैयारी कर रहे अभिनेता ने हाल ही में एक विशेष शो के दौरान यह बात कही।

तनुश्री से शुरू हुआ मूवमेंट
भारत में 'मीटू' मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री द्वारा कुछ समय पहले अभिनेता नाना पाटेकर पर 10 साल पुराने आरोपों को दोहराने के बाद हुई, जिसके बाद से फिल्म व टेलीविजन उद्योग के विकास बहल, गायक कैलाश खेर और अभिनेता रजत कपूर व आलोक नाथ पर भी अलग-अलग यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं।

इस अभियान पर टिप्पणी करते हुए मेनन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए। मुझे मामलों की जानकारी नहीं है। मैं न तो न्यायाधीश हूं और न ही न्यायपालिका लेकिन यह कहूंगा कि अगर समाज में किसी प्रकार का उत्पीड़न हो रहा है तो हमें उसे अपने तर्कसंगत अंत तक ले जाना होगा।'

अपने शो 'द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली' के बारे में मेनन ने कहा, 'वेब सीरीज का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा। मनोरंजन का व्यापक प्रसार हो रहा है और मुझे खुशी है कि मैं इस परिवर्तन का हिस्सा बना हूं। यात्रा अद्भुत रही है और मैं एपिसोड प्रसारित होने को लेकर उत्सुक हूं।'

ये भी पढ़ें

विस्फोट से दहल रहा गांव

Published on:
11 Oct 2018 01:07 am
Also Read
View All

अगली खबर