20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस्फोट से दहल रहा गांव

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की शिकायत

2 min read
Google source verification

image

Shahdol online

May 08, 2016

blast

blast

नारायणगंज. फोर लेन सड़क का निर्माण खुर्री देवरी व समीपी गांव के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र में गिटï्टी क्रेशर स्थापित किया गया है। जहां लगातार हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत महौल बना हुआ है। घरों की दीवारों में दरारें आ रही हैं और जमीन कांपती रहती है। विस्फोट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रीति मैथिल से मामले की शिकायत की है। खुर्री देवरी ग्राम नारायणगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़ा मैली के अंतर्गत है।


उतर गया जल स्तर
जिला प्रशासन को दिए शिकायत में ग्राम पंचायत मैली के खुर्री देवरी के लोगों ने कहा है कि विस्फोट का असर स्थानीय जल स्त्रोतों में भी इसका असर पड़ रहा है। कुएं और नलकूपों में पानी नीचे उतर गया है। विस्फोट के कारण घरों में दरार पड़ गई है। विस्फोट के समय ऐसा लगता है मानो घर की दीवार गिर जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने सड़क निर्माण करवा रही कंपनी के कर्मचारियों को कई बार बताया , लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हैवी विस्फोट पर फौरन प्रतिबंध लगवाने की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगो पर अमल नहीं हुआ तो ग्रामीण धरने पर बैठ जाएंगे।


गलत जानकारी देकर ली सहमति
संतोष सिंगरौरे, छत्तर ङ्क्षसह ठाकुर, मुन्ना लाल यादव, जगदीश प्रसाद, ओम प्रकाश, छत्तर सिंह, कालका प्रसाद आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मैली के ग्राम खुर्री देवरी में गुलशन अरोरा डीजीएम गेनन डंगकर्री एंड कंपनी मुंबई द्वारा कार्य किया जा रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 ए के 22 से 89 किलोमीटर तक 2लेन नये पेंडल शोल्डर व अन्य कार्य के लिए पत्थर निकाले जा रहे हैं। जिसमें ईसी पद्धति पर पत्थर निकालने के लिए ग्राम सभा बाबा देवरी द्वारा 6 नवंबर 2015 विशेष ग्राम सभा द्वारा सहमति दी गई थी।
कंपनी द्वारा ग्राम सभा में बताया गया था कि ब्लास्टिंग का कार्य ईसी पद्धति द्वारा किया जाएगा। जिसमें पत्थर ऊपर न उड़कर जमीन के अंदर ही छोटे-छोटे ब्लास्ट किए जाएंगे। लेकिन वर्तमान में कंपनी के द्वारा 25 से 30 फिट के ब्लास्ट किए जा रहे हैं। जिसके कारण पूरा गांव दहशत में है। घरों, मंदिर, स्कूल भवन में दरार पड़ गई हैं। हैंडपंप एवं नलजल स्त्रोतों में भी प्रभाव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

image