शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। ब्रेकअप होने के ....
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून यानी कल सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही हैं। यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है, जो एक आशिक की कहानी है। रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशक संदीप वांगा ने किया है। पिछले साल आई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहिद कपूर को एक हिट मूवी की दरकार है। शाहिद को 'कबीर सिंह' से काफी उम्मीदें हैं।
ये है कबीर सिंह कहानी
कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है। शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो बाद में डॉक्टर बन जाता है। ब्रेकअप होने के वजह से उसे एल्कॉहल की लत जाती है। साथ ही उसे बहुत गुस्सा भी आता है और वो इस पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। प्यार में विफल होने के कारण कबीर शराबी बन जाता है। और ये सब हरकतें करना लगता है। फिल्म में शाहिद कपूर को प्यार में पागल प्रेमी के तौर पर दिखाया गया है। वह अपनी प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाता है और इस वजह से वह नशे में डूब जाता है।
शाहिद और कियारा का शानदान अभिनय
'कबीर सिंह' में शाहिद का कैरेक्टर एग्रेसिव, लाउड और स्ट्रॉन्ग है। पर्दे पर एक्टर को रफ लुक, अड़ियल रवैया और पागलपन देखना शानदार होगा। इससे पहले एक्टर ने 'उड़ता पंजाब', 'कमीने' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। कियारा आडवाणी भी अपनी सादगी, एक्सप्रेशन और दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता।
पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़
ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 'कबीर सिंह' पहले दिन 10-12 करोड़ रूपए तक कमा सकती है। वैसे फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपए बताया जा रहा है और बजट के अकॉर्डिंग पहले दिन की कमाई का जो अनुमान लगाया जा रहा है वो अच्छा है। 'कबीर सिंह' के लिए सिनेमाघरों में पहले से बनी सलमान खान की 'भारत' एक चुनौती के रूप में है। 5 जून को रिलीज हुई भारत का अभी तक बॉक्स ऑफिस पर दबदबा है।