23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kabir Singh Box Office: आयुष्मान भी नहीं रोक पाए शाहिद की रफ्तार, आठवें दिन कमा डाले इतने करोड़

मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्टीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ की कमाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Amit Singh

Jun 29, 2019

article 15 and kabir singh scenes

article 15 and kabir singh scenes

कबीर सिंह ( Kabir Singh ) की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक हफ्ते बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो जहां एक तरफ फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ के आंकड़ें को पार कर लिया वहीं आठवें दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की।

मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्टीट करते हुए बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.63 करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने लिखा, #KabirSingh continues to weave magic at BO, despite new films cutting into the market share... Biz on [second] Fri is in double digits, which is exceptional... Will cross ₹ 150 cr today [second Sat]... [Week 2] Fri 12.21 cr. Total: ₹ 146.63 cr. India biz. वहीं दूसरे ट्टीट करते हुए उन्होंने बताया कि इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में कबीर सिंह ने दूसरे शुक्रवार को सबसे अच्छी कमाई की। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपए कमाए।

वहीं बात करें इस हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल १५ की तो इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 5.02 रुपए कमाए। इस लिहाज से कहा जा सकता है आयुष्मान की फिल्म को शाहिद की फिल्म से काफी नुकसान पहुंच सकता है।