25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद काजोल ने अपनी 15 वर्षीय बेटी की शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते रह जाएंगे आप

कई बार न्यासा को उनके फोटोज के कारण ट्रोल भी किया जा चुका है।    

2 min read
Google source verification
kajol and nysa devgan

kajol and nysa devgan

इनदिनों बॉलीवुड स्टार्स किड्स काफी चर्चा में हैं। जहां आए दिन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ की बेटी सारा की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं अब बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी सुर्खियों में आ गई है। 15 साल की न्यासा किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि ये तस्वीर खुद उनकी मां काजोल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

View this post on Instagram

30.12.18....15....infinite love ❤️credits @daanishgandhi

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

स्विमसूट में हैं न्यासा:
काजोल ने हाल ही में अपनी बेटी न्यासा की स्विमसूट में एक कातिलाना अंदाज की फोटो शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में न्यास का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। लेकिन उन्हें साफतौर पर स्विमसूट में देखा जा सकता है। फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि काजोल इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। काजोल ने न्यासा का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- '30.12.18....15....infinite love'

कई बार ट्रोल हो चुकी हैं न्यासा:
बता दें कई बार न्यासा को उनके फोटोज के कारण ट्रोल भी किया जा चुका है। जब कुछ समय पहले अजय और काजोल अपने बच्चों के साथ मालद्वीप में छुट्टियां मनाने गए थे उस समय भी अजय देवगन ने न्यासा की स्विमसूट में फोटो शेयर की थी जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था।