नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2021 04:19:53 pm
Tanya Paliwal
Kajol's Mom Strict Upbringing: और इसलिए काजोल ने उसकी अगली साल बोर्डिंग स्कूल से बैग पैक कर भागने की कोशिश भी की थी। वो बस स्टॉप पर पहुंच ही गई थीं कि तभी स्कूल वाले वहां आए और उन्हें वापस हॉस्टल ले गए।
नई दिल्ली। Kajol's Mom Strict Upbringing: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक 'काजोल' किसी खास परिचय की मोहताज नहीं हैं। सालों से वह अपनी बेहतरीन अदाकारी द्वारा दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं। इसके अलावा काजोल उन बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं, जो अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम बात करते हैं यानी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं।