
kalank shoot cancel for 15 days mumbai heavy rains
बॅालीवुड स्टार वरुण धवन और आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन मुंबई में भारी बारिश के कारण फिल्म 15 दिन के लिए टल गई है। जी हां, बताया जा रहा है कि मुंबई में हो रही बारिश के कारण सेट ढह गया है। इन दिनों 'कलंक' की शूटिंग अंधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में चल रही थी। पर बारिश की वजह से फिल्म का सेट तहस-नहस हो गया है। इस कारण से शूटिंग को 15 दिन तक टालना पड़ा।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
करण ने मुंबई में ही पुरानी दिल्ली का एक आलीशान सेट बनवाया है। इस सेट को बनाने में पूरे 15 करोड़ लगे हैं। 1940वें दशक के सेट को काफी सुरक्षा में रखा गया है ताकि इसकी तस्वीरें लीक न हो सकें।
बता दें करण और अमृता महल नकाई ने मिलकर इस सेट पर काम किया है। उन्होंने पुराने जमाने की दिल्ली को दर्शाने की कोशिश की है जिसमें उस जमाने का मोहल्ला और एक महल बनाया है। बता दें कलंक की कहानी भारत-पाक के बटावारे से पहले की कहानी है। यही वजह है कि इस सेट को पुराने जमावे के मुताबिक बनाया गया है।
बड़ी स्टार कास्ट करेगी साथ काम
इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।
साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे फिल्म
निर्देशक करण के अलावा इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे। करण ने फिल्म को लेकर कहा, '18 अप्रेल, 2014 को '2 स्टेट्स' रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रेल, 2018 को मैं 'कलंक' की यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। इस मल्टी-स्टारर फिल्म की कहानी सभी सीमाओं को पार करेगी और शब्द के वास्तविक अर्थों में ऐतिहासिक बनेगी। इस टीम के साथ आने के लिए मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि यह फिल्म हम सभी के लिए खास है।'
Updated on:
26 Jul 2018 09:17 am
Published on:
26 Jul 2018 09:10 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
