scriptKalki 2898 AD: रिलीज हो गया प्रभास-दीपिका की कल्कि का ट्रेलर, क्या भैरवा को रोक पाएंगे अश्वत्थामा? | Kalki 2898 AD Trailer Out Now Starring Prabhas Deepika Padukone Amitabh Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

Kalki 2898 AD: रिलीज हो गया प्रभास-दीपिका की कल्कि का ट्रेलर, क्या भैरवा को रोक पाएंगे अश्वत्थामा?

Kalki 2898 AD: प्रभास-दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

मुंबईJun 10, 2024 / 07:33 pm

Jaiprakash Gupta

Kalki 2898 AD Trailer Out Now Starring Prabhas Deepika Padukone Amitabh Bachchan
Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास-दीपिका पादुकोण (Prabhas Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का इतजार इसके फैंस लंबे अरसे से कर रहे हैं। उनके लिए एक खुशखबरी आई है। फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर में काशी के बारे में बताया गया जो एक पहाड़ की चोटी पर बसा शहर है। यहां सभी सुविधाएं हैं – भोजन, पानी और घर। लोग यहां पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाद में पता चलता है कि एक बच्चा जन्म लेने वाला है जो इस सत्ता को पलट सकता है।
उसे बचाने निकले हैं अमिताभ यानी अश्वत्थामा और उसे मारने निकले हैं भैरवा यानी प्रभास। क्या अमिताभ उसे बचा पाएंगे, ये तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। यहां देखिए ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर (Kalki 2898 AD Trailer):

‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टारकास्ट

Kalki 2898 AD Trailer
यह भी पढ़ें href="https://www.patrika.com/tollywood-news/deepika-padukone-role-in-kalki-2898-ad-latest-update-prabhas-amitabh-bachchan-movie-18728800" data-type="post" data-id="18728800" target="_blank" rel="noopener">Kalki 2898 AD Update: प्रभास-अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि’ में कैसा होगा दीपिका पादुकोण का रोल, पता चल गया

‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास, दीपिका, दिशा पाटनी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ-साथ कमल हासन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। कमल हासन इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है और ये इस साल की सबसे अधिक प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट

‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस पैन इंडिया फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा हुआ है। बड़ी स्टारकास्ट और कमाल के वीएफएक्स इसे और भी मजेदार बनाते हैं। इसकी शूटिंग इंडिया के साथ ही इटली जैसी विदेशी लोकेशन्स पर भी हुई है। 

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Kalki 2898 AD: रिलीज हो गया प्रभास-दीपिका की कल्कि का ट्रेलर, क्या भैरवा को रोक पाएंगे अश्वत्थामा?

ट्रेंडिंग वीडियो