
कबड्डी प्लेयर के बाद अब एयरफोर्स पायलट बनेंगी कंगना रनौैत, हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट
बॅालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( kangana ranaut ) की फिल्म 'पंगा' ( panga ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें एक्ट्रेस कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं। अश्विनी अय्यर के निर्देशन में बनी इस मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी के साथ कंगना ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट भी कर दी है। कबड्डी प्लेयर के बाद अब बॅालीवुड की क्वीन एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी। उनकी अगली फिल्म का नाम 'तेजस' ( tejas ) होगा। इस फिल्म की घोषणा करते हुए कंगना ने बताया कि वह इस नए किरदार को निभाने के लिए खासा उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बचपन से आर्म्स फोर्सेस की ओर आकर्षित रही
फिल्म पर बात करते हुए कंगना बताती हैं कि 'मैं हमेशा से पर्दे पर एक सोल्जर का किरदार निभाना चाहती थी। बचपन से ही मैं आर्म्स फोर्सेस की ओर काफी आकर्षित होती हूं। मैंने देश के जवानों के प्रति हमेशा अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वो देश को सुरक्षित रखते हैं और हमारे लोगों की रक्षा करते हैं।'
फिल्म में वर्दी पहनना खास पल होगा
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। एक्ट्रेस तैयारियों को लेकर बोली, ' मुझे इसके लिए काफी इंटेंस ट्रेनिंग लेनी होगी। मेरे डायरेक्टर चाहते हैं कि मैं प्रोफेशनल लोगों से ट्रेनिंग लूं।' कंगना ने कहा कि वह अपने निर्देशक की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने यह फिल्म उन्हें ऑफर की। इसमें वर्दी पहनना उनके लिए सबसे खास पल होगा। यह उनकी जिंदगी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक होगी। 'तेजस' की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।
'थलाइवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं कंगना
फिलहाल अभिनेत्री आगामी फिल्म 'थलाइवी' में व्यस्त हैं और इसकी शूटिंग खत्म करने की तैयरियों में हैं। इसे खत्म करने के बाद वह इसी साल फिल्म तेजस की शूटिंग शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। हालिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु वरधान इंदुरी ने कहा था कि, 'एक्टर से नेता बनी इस शख्सियत की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।' इस फिल्म के लिए कंगना ने जीतोड़ मेहनत की है। उन्होंने न केवल इसके लिए तमिल भाषा सीखी, बल्कि भरतनाट्यम की भी क्लास ली। जयललिता जैसा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया गया।
Published on:
24 Jan 2020 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
