
बॉलीवुड एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत
Kangana Ranaut: चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर जारी किया गया है। साथ ही बताया गया कि यह फिल्म इसी साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इमरजेंसी के टीजर के बाद से वे सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। 'इमरजेंसी' के बाद कंगना अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'मणिकर्निका फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में रहीं।
फिल्मों को लेकर कंगना के चर्चे यहीं नहीं रुके। एक्ट्रेस एक और फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। अब इसी बीच कंगना रनौत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एक्ट्रेस जाने-माने फिल्मकार संदीप सिंह के साथ एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करेंगी।
कंगना रनोट एक बड़ी फिल्म की प्लानिंग में हैं
कंगना रनोट ने बुधवार को संदीप सिंह के साथ एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का एलान किया है। यह फिल्म किस नाम से होगी, और इसका निर्देशक कौन होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर इतना जरूर है कि संदीप सिंह के साथ मिलकर कंगना रनोट एक बड़ी फिल्म की प्लानिंग में हैं।
इस फिल्म में कंगना को सशक्त किस्म का किरदार मिला है
इस बारे में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिआ प्लेटफॉर्म पर कहा, "संदीप और मैं पिछले 13 सालों से अच्छे दोस्त हैं, और एक लम्बे अर्से से साथ में काम करना चाह रहे थे। अब जाकर हमें एक बेहतरीन विषय और सशक्त किस्म का किरदार मिला है, जिसमें काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। यह फिल्म मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में मेरा किरदार अद्भुत किस्म का होगा। फिल्म को लेकर अन्य जानकारियां जल्द ही सभी के साथ साझा की जाएंगी।"
संदीप ने कहा इस फिल्म के जरिए साकार हो रहा मेरा सपना'
उधर, संदीप सिंह ने कहा, "हर किसी के लिए यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है कि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम करने का मौका मिले। मैं पिछले एक दशक से उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म के जरिए मेरा विजन और सपना दोनों ही साकार होने जा रहा है।"
संदीप सिंह एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने 2012 में राउडी राठौड़ और 2013 में राम लीला जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए सहयोगी निर्माता के रूप में काम करके इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वह 2014 में ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म मैरी कॉम से जुड़े।
फिल्म सरबजीत में भी काम कर चुके हैं संदीप
उन्होंने एक बार फिर निर्देशक ओमंग कुमार के साथ मिलकर उनके 2016 के जीवनी नाटक ‘सरबजीत से’ जुड़े, जिसके लिए वह निर्माताओं में से एक थे। फिल्म व्यवसाय में प्रवेश करने से पहले, संदीप एक पत्रकार थे, जिन्होंने बॉम्बे टाइम्स और नवभारत टाइम्स के साथ काम किया, और फिर उन्हें रेडियो मिर्ची में मनोरंजन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के सीईओ बन गए।
Updated on:
28 Jun 2023 05:30 pm
Published on:
28 Jun 2023 05:28 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
