
kangana ranaut
नई दिल्ली। मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और उनकी बहन रंगोली चंदेल ( Rangoli Chandel ) के खिलाफ चार केस चल रहे हैं। जिसमें गीतकार जावेद अख्तर मानहानि का मामला भी शामिल है। क्रिमिनल केस में फंसी कंगना और रंगोली के यह मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। वहीं खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि इन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए मामले को मुंबई से शिमला ट्रांसफर करने की अपील की है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जो याचिका दायर की है। उसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें मुंबई में शिवसेना के नेताओं से जान का खतरा है। इसलिए वह अपील करती हैं कि उनके केस को हिमाचल ट्रांसफर कर दिया जाए।
कंगना ने याचिका में यह भी कहा है कि महाराष्ट्र सरकार उनका जानकर शोषण कर रही है। साथ ही उनका कहना है कि कहीं ना कहीं उनकी छवि को भी खराब करने की कोशिश की जा रही है। आपको बतातें चलें कि गीतकार जावेद अख्तर मामले में भी कंगना को जमानती वारंट भेज दिया गया है। जिसके बाद से एक्ट्रेस की मुसीबतें बढ़ती हुईं नज़र आ रही हैं।
Published on:
02 Mar 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
