नई दिल्लीPublished: Feb 04, 2021 02:46:30 pm
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। बॉलीवुड की 'धाकड़' गर्ल कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के विवादों से हर कोई परिचित है। आए दिन कंगना बॉलीवुड के किसी ना किसी सेलेब से 'पंगा' लेती हुईं दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में एकट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) का भी नाम टॉप है। कंगना और तापसी की जुबानी जंग हम पहले भी देख चुके हैं। वहीं एक बार फिर से सोशल मीडया पर दोनों की बहस लोगों का ध्यान खींचती हुई दिखाई दे रही है। इस बार दोनों की लड़ाई का विषय किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) हैं। एक ओर जहां तापसी किसानों का समर्थन कर रही हैं, वहीं कंगना इसके विरोध में खड़ी हुईं नज़र आ रही हैं।