8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut ने इस हॉलीवुड मूवी से की ‘इमेरजेंसी’ की तुलना, बयान पर हो चुका है विवाद

Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी मूवी की तुलना एक हॉलीवुड मूवी से कर दी है।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut Compares Her Upcoming movie Emergency To Oppenheimer

Kangana Ranaut Movie Emergency: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की तुलना हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर से की।

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और MP कंगना रनौत को महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़, इस वजह से थी खफा

इस हॉलीवुड फिल्म से की तुलना

कंगना रनौत ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि लोग सच्चाई से इतने असहज क्यों हैं। जैसे कि वो हमें स्पष्ट रूप से देख नहीं सकते हैं। मेरे लिए श्रीमती गांधी वही हैं, जो वो हैं और हम लोगों को 'अच्छे' या 'बुरे' के रूप में वर्गीकृत नहीं कर सकते। यदि आप उस विजन से देखें तो ये फिल्म आपके लिए कई दरवाजे खोलेगी लेकिन साथ ही मेरी फिल्म के साथ एक करीबी तुलना शायद ओपेनहाइमर से की जा सकती है।’

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slapped: ‘थप्पड़कांड’ पर ऋतिक रोशन का आया रिएक्शन, एक्टर के पोस्ट से इंटरनेट पर मचा बवाल

उन्होंने आगे कहा- ‘ये मैकबेथ की तरह ही है। मैकबेथ को राजा बनना तय था और जब वो राजा को मारकर राजा बन जाता है तो खंजर उसका पीछा करता है। उसका विवेक उसका पीछा करता है... इमरजेंसी का विचार ये है कि हममें से सबसे अच्छे लोग भी अभिमान का शिकार बन सकते हैं।’

बयान पर पहले हुआ था विवाद

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कंगना ने 'ओपनहाइमर' के रिलीज के वक्त खूब तारीफ की थी। उसका एक इंटीमेट सीन उन्हें पसंद आया था, जिसकी तारीफ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर की थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

इमरजेंसी रिलीज डेट 

गौरतलब है कि कंगना रनौत निर्मित-निर्देशित 'इमरजेंसी' में आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म इमरजेंसी 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।