
Choti Kangana viral pic
नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनअभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा कंगना राजनीति ये लेकर बॉलीवुड से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बोलते नजर आती हैं। कंगना रनौत के कुछ फैंस उनकी इन अदाओं को काफी पसंद भी करते है उन्ही में से एक इनकी छोटी फैन (Kangana Ranaut Little Girl Fan) है जो छोटी कंगना नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, कंगना रनौत के समान दिखने वाली उनकी एक फैन छोटी बच्ची है जो उनकी इतनी दिवानी है कि उसनें छोटी कंगना नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट तक बना रखा है।
छोटी कंगना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना की कॉपी करते हुए की तस्वीरे और वीडियोज शेयर करती रहती है। वह कंगना रनौत की ऐक्टिंग के अलावा उनके लुक को भी कॉपी करती है। इस नन्ही फैन का टैलंट देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
यह नन्ही फैन कंगना रनौत की आदाओं को देख उनके जैसे ही बनने की कोशिश करती है। उस बच्ची का चेहरा भी कंगना से हू-ब-हू मिलता है। जिसे देख कंगना रनौत एक बार तो खुद हैरान हो गई थीं।
उन्होंने इस छोटी कंगना को देखकर उसके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ओए छोटी तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यही सब?'
कगंना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट रखे हुए है इन दिनों वो पाइपलाइन में कई फिल्मे तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिा की बायॉपिक 'थलाइवी', दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गाधीं की बायॉपिक, 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों पर काम कर रही हैं।
Published on:
10 Jul 2021 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
