
kangana ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गिनती बेबाक अभिनेत्रियों में की जाती है। धाकड़ क्वीन फिल्मों से ज्दाया अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर ये किसी न किसी पर निशाना साधती नजर आती हैं। एक बार फिर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पेज पर एक स्टोरी शेयर की है।
इस पोस्ट में कंगना जमकर बरसी हैं। कंगना ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा है, 'ये संदेश चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चो, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं।'
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा बरकरार
हालांकि कंगना ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं रिवील किया है, लेकिन इससे पहले भी कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने जासूसी का आरोप लगाया था।
इस स्टोरी में कंगना ने लिखा था, ‘मैं जब भी जहां भी जाती हूं, वहां मेरा पीछा किया जाता है। सड़कों से लेकर मेरे घर की पार्किंग तक वह मेरी जासूसी करने के लिए जूम लेंस लगाते हैं। यहां सबको यह पता है कि पैपराजी बॉलीवुड सितारों के पास तभी जाते हैं, जब उन्हें इसका पैसा मिलता है, लेकिन अगर मैं या मेरी टीम उन्हें एक भी पैसा नहीं दे रही है, तो हमारी खबर रखने के लिए उन्हें कौन पैसा दे रहा है?'
उन्होंने आगे लिखा 'सुबह 6:30 बजे मेरी फोटो क्लिक की गई, मुझे नहीं पता कौन उन्हें इसकी जानकारी दे रहा है। हो सकता है कि एक कैसानोवा और उनकी पत्नी उन्हें फॉलो कर रहे हों और उनका वॉट्सऐप चैट लीक कर रहा हो।'
उन्होंने कहा 'वे इन तस्वीरों के साथ क्या करते हैं? और जैसे ही मैंने अपना सुबह का कोरियोग्राफी रिहर्सल सेशन खत्म किया, किसी को भी स्टूडियो आने की खबर नहीं दी गई लेकिन, फिर भी वे सभी संडे को बड़ी संख्या में आए।'
कंगना ने बिना नाम लिए उस सेलेब्रिटी पर तंज कसा जिसपर उन्होंने उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। वह यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा, "पत्नी इस व्यवहार को बढ़ावा दे रही है, उसने अपनी शादी के लिए भी वही साड़ी पहनी थी जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन के लिए पहनी थी, यह काफी अजीब है।
कंगना ने किसी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पोस्ट में बातें कीं उससे लोग कयास लगा रहे हैं कि वो कहीं रणबीर और आलिया की तरफ इशारा तो नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'कपिल शर्मा शो' है पनौती!
Published on:
06 Feb 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
