नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर दिल्ली (Delhi) में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। किसानों ने शांतिपूर्ण रैली करने की बात कही थी लेकिन दोपहर होते-होते किसान रैली (Kisan Rally) ने उग्र रूप धारण कर लिया। पुलिस और किसानों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई। कई पुलिस वाले और किसान इस झड़प में घायल हो गए। पूरे दिल्ली में दिनभर बवाल मचा रहा है। किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर दिल्ली को जाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।