
Deepika Padukone Kangana Ranaut sister Rangoli
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का पहला पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ है। पोस्ट के जरिए दीपिका का लुक भी सामने आ गया है। डायरेक्टर मेघना गुलजार की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। इस मूवी में दीपिका, लक्ष्मी का रोल कर रही हैं। इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल को अपना दर्द याद आ गया। उन्होंने ट्वीट कर अपने को बयां किया।
रंगोली ने ट्वीट कर दीपिका के लुक की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'दुनिया में चाहे कितना भी अन्याय या भेदभाव हो, जिससे हम नफरत करते हैं उसे उसकी तरह जवाब नहीं देना चाहिए। यह लुक काबिल-ए-तारीफ है दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार, एक एसिड अटैक सर्वाइवर के तौर पर मैं इस फिल्म की सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं...'छपाक'।
बता दें कि कंगना की बहन रंगोली भी एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं। उनपर भी एसिड से हमला किया गया था। वह इस दर्द को बखूबी जानती हैं। रंगोली के इस मुश्किल दौर में कंगना ने अपनी बहन का पूरा साथ दिया था। दीपिका की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।
Published on:
26 Mar 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
