27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत का स्टाइल देख लोगों ने उड़ाया जमकर मज़ाक, कहा- ‘लग रही हो फूलों का गुलदस्ता’

अनोखे स्टाइल में 'पंगा' (Panga) के प्रोमोशन में पहुंची कंगना रनौत (kangana ranaut) कंगना रानौत (kangana ranaut) के लुक को देख कहा लग रही हो फूलों का गुलदस्ता

2 min read
Google source verification
अनोखे स्टाइल देख कंगना हुई ट्रोल

अनोखे स्टाइल देख कंगना हुई ट्रोल

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा’ (Panga) जल्द रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के रिलीज़ से पहले कंगना फिल्म के प्रोमोशन में जुट गई है। बीती रात कंगना मुंबई पंगा के प्रोमोशन में नज़र आई। इस प्रोमोशन के दौरान कंगना रानौत बड़े ही दिलचस्प अंदाज में नज़र आई।

कंगना रनौत के लुक की बात करें तो उन्होंने 'तुरानी' कलेक्शन से खूबसूरत फोरल सूट-सलवार पहना हुआ था। आउटफिट को मैच करते हुए कंगना ने फ्रीडा काहलो पहनी दिखाई दी। जिसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्रोल होती दिखाई दी। कई ट्रोलर्स को कंगना के इस ने काफी इम्प्रेस किया तो कई लोगों ने कंगना को फूलों से भरा गुलदस्ता कह डाला।

इस लुक के साथ कंगना रनौत मिनिमल मेकअप में नज़र आई। वहीं उन्होंने अपनी आंखो को लाइनर के साथ हाई लाइट किया था। बता दें कि कंगना की 'पंगा' 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना कबड्डी प्लेयर के अवतार में नज़र आएंगी। फिल्म में जस्सी गिल (Jassi Gill) कंगना के पति के किरदार में नज़र आएंगे। जो अपनी पत्नी के सपने को सच करने में उनकी मदद करते हैं।