
जग्गनाथ मंदिर के दर्शन
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह देश-विदेश में चल रहे मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन इस बीच टाइम निकालकर वह ओडिसा के पुरी जग्गनाथ मंदिर पहुंचीं। कंगना की मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
कंगना रनौत ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह ऑफ व्हाइट कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने हैवी जूलरी पहनी हुई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने मंदिर का महत्व भी बताया। उन्होंने लिखा, 'हमने हमेशा कृष्ण को राधा और रुक्मिणी के साथ देखा है लेकिन पुरी जगन्नाथ में भगवान कृष्ण अपने भाई-बहनों के बलराम और सुभद्रा (अर्जुन की पत्नी और अभिमन्यु की मां) के साथ हैं। उनके हार्ट चक्र के धड़कने की ऊर्जा से पूरी जगह हील करने वाली और सुकून देने वाली मिठास से भरी है।'
इसके अलावा उन्होंने अपने एक और ट्वीट (Kangana Ranaut Tweet) में लिखा, ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव, हे नाथ नारायण वासुदेव, हे नाथ नारायण वासुदेव।' इसके साथ कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह मंदिर के पुजारी के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, बाकी तस्वीरों में कंगना के साथ सुरक्षाकर्मी दिखाए दे रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को एक्ट्रेस ने मंदिर में जाने के लिए अपनी उत्सुकता के बारे में लिखा था। कंगना ने कहा था कि वह भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें कंगना जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसमें वह पॉलिटिशन जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स': द लेजेंड ऑफ दिद्दा' और 'धाकड़' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी। फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।
Published on:
19 Feb 2021 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
