
kanika kapoor corona positive
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस से थोड़ी राहत मिल गई है। हालांकि, अभी वे पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं। रविवार को कनिका की कोराना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन इस बीच उनके परिवार ने डॉक्टर्स की एक ऐसी हरकत का खुलासा किया है जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले से जमीन निकली जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका के परिवार का कहना है कि लखनऊ पीजीआई हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उन्हें पर्दे के पीछे कपड़े बदलने को कहा था। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के कनिका पर लगाए गए आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि कनिका एक सेलिब्रेटी है, लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अस्पताल में कोई नखरा नहीं दिखाया। ये बात अलग है कि जब अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें पर्दे के पीछे गाउन बदलने के लिए को कहा तो उन्होंने इस पर जरूर एतराज जताया था।
परिवार वालों का कहना है कि कनिका ऐसा करने में कंफर्टेबल नहीं थीं। इस वजह से उन्होंने डॉक्टर्स को कपड़े चेंज करने से मना कर दिया था। इसके अलावा क्वारेंटाइन वार्ड में गंदगी को देखकर उन्होंने वहां के स्टाफ से उसे साफ करने को कहा था।
Updated on:
05 Apr 2020 07:40 pm
Published on:
05 Apr 2020 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
