1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा समेत इन स्टार्स को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

Kapil Sharma Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ इंडस्ट्री के कई और बड़े सितारे हैं जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। सामने आया है कि यह पाकिस्तान से भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma Threat

Kapil Sharma Threat

Kapil Sharma Rajpal Yadav Threat: बॉलीवुड के अलावा टीवी स्टार्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से आया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। डांसर और कॉमेडियन को निशाना बनाया गया है। इन स्टार्स को धमकी ईमेल के जरिए मिली है जिससे एक बार फिर मुंबई शहर में खलबली मच गई है। सैफ अली खान पर हमला होने के एक हफ्ते बाद ही इन सितारों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसका कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से बताया जा रहा है।

कपिल शर्मा समेत इन स्टार्स को मिली धमकी (Kapil Sharma Rajpal Yadav Threat)

सुपरस्टार्स को जो जान की धमकी मिली है। उस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्रवाई करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। फिलहाल एक्टर या फिर उनके परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

पुलिस ने धमकी भरे मामले में की FIR दर्ज (Kapil Sharma Threat)

सामने आया है कि विष्णु नाम के शख्स ने ये ईमेल भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि 'ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटे के अंदर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु। फिलहाल पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है।'