1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा ने खोला बड़ा राज़, कहा- वो दिल के मरीज हैं, देखें Video

कपिल के शो में पहुंची तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर शूटर दादी प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर ने मारी एंट्री कपिल शर्मा ने तापसी पन्नू को बताया भुल्क्कड़

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 23, 2019

d07dtrmg_kapil-sharma_625x300_23_october_19.jpg

नई दिल्ली | द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलेब्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंच जाते हैं। इस बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पहुंची फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh) की दो एक्ट्रेसेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) । इसके साथ ही रियल लाइफ की हीरो शूटर दादी प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर भी कपिल के शो में शामिल हुईं। फिल्म में तापसी और भूमि इन्हीं दोनों का किरदार निभा रही हैं। इस हफ्ते कपिल शो में सभी से मजेदार सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे।

कपिल के शो में जब भी बॉलीवुड स्टार्स पहुंचते हैं तो मजेदार बातों के अलावा पर्सनल लाइफ पर भी कई बातें होती हैं। इस बार भी कपिल ने तापसी से पूछा- आपके बारे में अफवाह है कि आपको भूलने की आदत है इस वजह से आप कभी-कभी अपने बॉयफ्रेंड को भी राखी बांध देती है। कपिल की बात सुनकर तापसी हैरान हो गई और कहा- कौन फैला रहा है ऐसी अफवाह? वहीं कपिल ने भूमि से पूछा- आप सारी फिल्में प्रॉब्लम वाली क्यों करती है। इस पर भूमि ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो दिल की डॉक्टर हैं। तो कपिल ने भी खुद को दिल का मरीज बता दिया।

शो में शूटर दादी भी काफी मजेदार अंदाज में दिखाई दी। उनको देखकर कपिल ने कहा कि वो अपनी मां को भी बंदूक देना चाहते हैं। इसके अलावा कपिल के शो में कीकू शारदा भी अपनी कॉमेडी का डबल डोज देते हुए दिखाई देंगे। वो कपिल से कहते हैं कि महिला बाहुल्य क्षेत्र में तुम साड़ी क्यों नहीं पहन कर आए। इसके बाद सभी हंस पड़े। साथ ही उन्होंने खुद को भूमि से इंस्पायर्ड बताया।

बता दें कि तापसी और भूमि की फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दोनों रियल लाइफ शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर का रोल प्ले करती हुई दिखाई देंगी। फिल्म को हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है।