9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा बने कपिल ‘द कपिल शर्मा’ शो से हुए गायब, जानिए कहां बिताएंगे अपना वक्त

'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा (kapil sharma) के घर में जल्द आने वाला छोटा मेहमान डिलीवरी के वक्त गिन्नी के साथ रहना चाहते हैं कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा' (The kapil sharma show) शो से छुट्टी लेगें कपिल शर्मा

2 min read
Google source verification
kapil sharma very soon to be father

kapil sharma very soon to be father

नई दिल्ली। सबके चेहरों पर खुशी देने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर जल्द ही खुशी आने वाली है। जी हां, कपिल शर्मा पापा बनने वाले हैं। जिस वजह से वो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बीवी गिन्नी (Ginni) के साथ बिताना चाहते हैं। हाल ही में कपिल अपनी वाइफ के साथ 10 दिनों के लिए हॉलिडे पर गए थे।

ये भी पढ़े: आखिरी बार श्रीदेवी की दीपिका पादुकोण से हुई थी बात, घर में इस चीज़ को लेकर थी काफी परेशान

चंद्रयान-2 चौंकाने वाला खुलासा, हार्ड लैंडिंग के दौरान इस देश ने किया लैंडर विक्रम पर साइबर अटैक

खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा (The Kapil Sharma show) 11 दिसंबर से शो से छुट्टी ले रहे हैं। कपिल का कहना है कि वो डिलीवरी के वक्त गिन्नी के साथ ही रहना चाहते हैं। उन्होंने इस वजह से न्यू ईयर के किसी भी इंवेट या सेलिब्रेशन के लिए हामी नहीं भरी है। कपिल इस वक्त केवल अपनी पर्सनल लाइफ पर ही ध्यान देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि 12 दिसंबर 2018 को कपिल और गिन्नी की शादी हुई थी। अब जल्द ही दोनों माता-पिता भी बनने जा रहे हैं। कपिल दिसंबर के पहले हफ्ते से शो में वापसी करेंगे।