29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्की कौशल संग करण जौहर बनाने जा रहे नई फिल्म, जानिए पूरी स्टार कास्ट और फिल्म की रिलीज डेट

निर्देशक करण जौहर ( karan johar ) ने हाल ही बड़ी अनाउंसमेंट की है। वह अब एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 03, 2023

karan-johar-and-vicky-kaushal-talk-about-their-new-project.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक करण जौहर ( Karan Johar ) ने पिछले साल 'ब्रह्मास्त्र'( brahmastra ) और 'गोविंदा नाम मेरा' ( govinda naam mera ) जैसी कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की और अब निर्माता एक और बड़ी खबर लेकर आए हैं। करण जौहर ने हाल ही बड़ी अनाउंसमेंट की है। वह अब एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन करण ने स्टार कास्ट फाइनल कर दी है।

25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

इस नई फिल्म में विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ), एमी विर्क ( ammy virk ) और तृप्ति डिमरी ( tripti dimri ) लीड रोल में होगीं। विक्की कौशल के साथ करण जौहर इससे पहले फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' बना चुके हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी। करण जौहर ने इस नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'हम आपके लिए टैलेंट के तीन पावरहाउस लेकर आ रहे हैं- विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क। इन्हें आनंद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। लेकिन यह 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।'

फिल्म में आनंद तिवारी करेंगे एक्टिंग

करण जौहर ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने के लिए आनंद तिवारी को साइन किया है। लेकिन फिल्म में आनंद सिर्फ बतौर डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक्टर के तौर पर भी नजर आएंगे। बीते साल उन्होंने माधुरी दिक्षित स्टारर वेब सीरीज 'मजा मा' डायरेक्ट की थी। इससे पहले आनंद 'उड़ान', 'काइट्स', 'आएशा' और 'गो गोवा गॉन' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं। फिलहाल करण जौहर अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'को लेकर व्यस्त हैं। यह 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Story Loader