
करण जौहर, हार्दिक पांड्या और राहुल
Karan Johar On Hardik Pandya And KL Rahul Controversy: साल 2019 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ‘कॉफी विद करण’ शो में आए थे। करण जौहर के इस शो पर उन्होंने महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ।
अब करण जौहर ने इस विवाद पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उस वक्त उन्हें कैसा लग रहा था।
यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने इस मामले पर खुलकर बात की। करण ने क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित एपिसोड को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा- “जो हुआ उससे मैं हिल गया था। मैं चाहता था कि किसी का करियर खराब न हो। भगवान का शुक्र है कि दोनों आज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इस देश के हीरो हैं। मेरा शो उनके सफर को कमजोर नहीं कर सकता।”
करण ने स्वीकारा कि उस एपिसोड के बाद उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया, ताकि वो दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को फॉलो कर सकें। इसी शो में उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के कमेंट पर भी बात की ।
करण के शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ दिखाई दिए थे, उनकी उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो में दीपिका ने खुलासा किया कि वे दोनों कुछ समय तक अपने रिश्ते को “ओपन और फ्लेक्सिबल” रखना चाहते थे।
KWK शो में दीपिका पादुकोण ने कहा था- “मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी। मैं किसी भी रिश्ते में कमिट नहीं करना चाहती थी। लेकिन रणवीर हमेशा वापस आ जाते थे। हमने एक-दूसरे को खुलकर वक्त दिया और फिर रणवीर ने प्रपोज किया।”
यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और दोनों को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने इस मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा-“रणवीर और दीपिका ने दिल से बात की। वे बहुत ईमानदार और सच्चे थे। वे एक खूबसूरत कपल हैं और अब उनके पास एक प्यारी सी बेटी है। उनकी लव स्टोरी का सम्मान करें, जज ना करें।”
करण ने सोशल मीडिया पर दोनों के हुए बैकलैश को बेवजह बताया।
Published on:
07 May 2025 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
