8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर ने 6 साल बाद हार्दिक पांड्या-राहुल विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम किसी का करियर…

Karan Johar On Hardik Pandya Controversy: करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण' के एक एपिसोड को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें हार्दिक पांड्या और केएल राहुल आए थे। अब इस पर करण जौहर ने सफाई पेश की है।

2 min read
Google source verification
karan-johar-defends-deepika-ranveer-hardik-pandya-koffee-with-karan-controversy

करण जौहर, हार्दिक पांड्या और राहुल

Karan Johar On Hardik Pandya And KL Rahul Controversy: साल 2019 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ‘कॉफी विद करण’ शो में आए थे। करण जौहर के इस शो पर उन्होंने महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ।

अब करण जौहर ने इस विवाद पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उस वक्त उन्हें कैसा लग रहा था।

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ मेरी वजह से…

करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने इस मामले पर खुलकर बात की। करण ने क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित एपिसोड को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा- “जो हुआ उससे मैं हिल गया था। मैं चाहता था कि किसी का करियर खराब न हो। भगवान का शुक्र है कि दोनों आज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इस देश के हीरो हैं। मेरा शो उनके सफर को कमजोर नहीं कर सकता।”

यह भी पढ़ें: जब ‘थुडारम’ स्टार मोहनलाल ने 1983 में 6 मंजिला इमारत से कूदकर किया था खतरनाक स्टंट

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिश्ते पर भी की बात

करण ने स्वीकारा कि उस एपिसोड के बाद उन्होंने क्रिकेट देखना शुरू किया, ताकि वो दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को फॉलो कर सकें। इसी शो में उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के कमेंट पर भी बात की ।

यह भी पढ़ें: जब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात

करण के शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ दिखाई दिए थे, उनकी उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। शो में दीपिका ने खुलासा किया कि वे दोनों कुछ समय तक अपने रिश्ते को “ओपन और फ्लेक्सिबल” रखना चाहते थे।

KWK शो में दीपिका पादुकोण ने कहा था- “मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी। मैं किसी भी रिश्ते में कमिट नहीं करना चाहती थी। लेकिन रणवीर हमेशा वापस आ जाते थे। हमने एक-दूसरे को खुलकर वक्त दिया और फिर रणवीर ने प्रपोज किया।”

यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और दोनों को लेकर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। राज शमानी के पॉडकास्ट में करण जौहर ने इस मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा-“रणवीर और दीपिका ने दिल से बात की। वे बहुत ईमानदार और सच्चे थे। वे एक खूबसूरत कपल हैं और अब उनके पास एक प्यारी सी बेटी है। उनकी लव स्टोरी का सम्मान करें, जज ना करें।”

करण ने सोशल मीडिया पर दोनों के हुए बैकलैश को बेवजह बताया।