
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर
Rajkummar Rao On Stree 2 Credit War: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने दुनियाभर में 857 करोड़ रुपये की कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस फिल्म की सक्सेस को लेकर विवाद हुआ था।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के फैंस इसे लेकर बहस करने लगे थे, कि किसकी वजह से मूवी हिट हुई। अब फिल्म की सफलता पर हो रहे विवाद पर राजकुमार राव ने अपना पक्ष रखा है।
एक इंटरव्यू में ई-टाइम्स से बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा-“मैं बेवकूफ होऊंगा अगर सोचूं कि ‘स्त्री 2’ मेरी वजह से चली।” उन्होंने बताया कि फिल्म की सफलता का श्रेय सिर्फ एक्टर को नहीं बल्कि पूरी टीम को जाता है।
राजकुमार ने कहा कि उन्होंने अपने रोल में अपना 100% दिया, लेकिन फिल्म बनाने में निर्देशक अमर कौशिक, प्रोड्यूसर दिनेश विजन और बाकी सभी विभागों का भी बराबर योगदान रहा। उन्होंने कहा- “पोस्टर पर एक्टर का चेहरा होता है, इसलिए लोग सोचते हैं फिल्म उन्हीं की है पर हकीकत में हर डिपार्टमेंट मेहनत करता है।”
‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में थे। इसके अलावा अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया जो फैंस के लिए सरप्राइज रहा।
राजकुमार अब अपनी अगली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ वमीका गब्बी और सीमा पाहवा भी होंगी।
इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है। इसे 9 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।
Updated on:
07 May 2025 12:02 pm
Published on:
07 May 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
