
सौरव गांगुली की कहानी बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे करण जौहर, ये मशहूर स्टार निभाएंगे लीड रोल!
बीते कई सालों से बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है। कई मशहूर स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज पर फिल्में बनाई जा रही हैं। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ( sourav ganguly ) की जिंदगी पर फिल्म बन सकती है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर करेंगे। खास बात यह है कि फिल्म में लीड किरदार में ऋतिक रोशन दिखाई दे सकते हैं।
पहले एकता कपूर बनाने वाली थी बायोपिक
सौरव फिल्ममेकर करण के साथ अपनी बायोपिक के लिए हाथ मिला सकते हैं। पिछले दिनों एक बयान में सौरव गांगुली ने खुलासा किया था कि वे अपनी बायोपिक में ऋतिक रोशन को हीरो देखना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि करण और सौरव की इस मामले में कई बार मुलाकात भी हो चुकी है। अटकलें हैं कि करण जौहर की टीम लीड रोल की तलाश कर रही है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें इससे पहले एकता कपूर दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने वाली थीं। इंटरव्यू में सौरव ने कहा था कि एकता ने उन्हें बायोपिक के लिए अप्रोच किया था। एक बार हमारे बीच बात हुई थी। लेकिन इसके बाद चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं।
Published on:
25 Feb 2020 01:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
