
karan patel
मुंबई। टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक "ये हैं मोहब्बते" में रमन भल्ला का
किरदार निभाने वाले एक्टर करन पटेल सेट पर घायल हो गए हैं।
31 वर्षीय एक्टर
ने खुद टि्वटर पर अपनी घायल हुई पिक डालकर फैन्स को जानकारी दी की वह घायल हो गए
हैं। हालांकि उन्होनें अगले ट्वीट में फैन्स को जानकारी देकर रिलीफ किया की वह पूरी
तरह से ठीक हैं और यह फोटो शूटिंग के दौरान की है जो आने वाले एपिसोड में दर्शकों
को देखने को मिलेगा। साथ ही करन ने लिखा की उन्हे अपने काम से काफी प्यार
है।
करन के ट्वीट से यह तो साफ है कि आने वाले समय में दर्शकों को शो में
एक्शन सीन देखने को मिलेगा। खैर इशिता और रमन के जोरदार रोमांस के बाद एक्शन का डोज
दर्शकों को कितना पसंद आता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। आपको बता दें कि हाल ही
एक्टर करन टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गवा संग शादी के बंधन मे बंधे है।
Published on:
13 Aug 2015 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
