नई दिल्लीPublished: Apr 21, 2021 07:15:07 pm
Neha Gupta
करीना कपूर और सैफ अली खान का नया घर बहुत आलीशान है। उनका घर किसी ड्रीम होम से कम नहीं लगता है। आप भी करीना के घर की कुछ तस्वीरें।
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरे बार मां बनी हैं। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए सारी तैयारियां कर ली थीं। करीना ने बेबी के जन्म से पहले नया घर लिया था और उसमें वो शिफ्ट भी हो गई थीं। करीना का नया घर किसी ड्रीम होम से कम नहीं लगता है। करीना अपने नए घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं जिसमें साफ नजर आता है कि उनका नया घर कितना आलीशान है। दूसरे बच्चे के साथ नई शुरुआत करने के लिए करीना और सैफ ने इसे बेहद खास तरह से बनवाया है।