
करीना कपूर का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। फिल्मों के साथ ही करीना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। फिटनेस के मामले में भी वह किसी से कम नहीं है।

करीना रोजाना वर्कआउट करती हैं। उन्हें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। अब उनकी जिम ड्रेस चर्चा का विषय बन गई है। उनकी जिम जाते लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में वह ग्रे रंग की टी-शर्ट और काले रंग की टाइट्स में नजर आ रही हैं। करीना ने जो टी—शर्ट पहन रखी है, वह इंटरनेशनल ब्रांड गूची के एसी-डीसी रेंज की टी-शर्ट है।

इसकी कीमत 720 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 46 हजार रुपये है। तैमूर के जन्म के कुछ महीनों बाद ही करीना अपने फिटनेस सेशन के लिए एक्टिव हो गई थीं।

दरअसल तैमूर के पैदा होने के बाद उन्हें 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग करनी थी। इसी वजह से उन्होंने अपना वजम कम करना शुरू किया था।