
Kareena Kapoor Gets Trolled
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने सभी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था। देश में इसका कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है। जिसके कारण लॉकडाउन (Lockdown) को लगे हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। हालांकि अब जिंदगी फिर से पटरी से आना शुरू हो गई है। 1 जून से सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट दी हैं, जिसे अनलॉक वन (Unlock 1) का नाम दिया गया है। मुंबई में सरकार ने जॉगिंग की छूट दी है। जिसके बाद से अब बॉलीवुड सितारे घर से बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Jogging) भी बीते दिन जॉगिंग के लिए निकलीं।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
जॉगिंग करते हुए करीना की कई तस्वीर (Kareena Kapoor Khan Pictures) सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लेकिन इन तस्वीरों में लोगों ने उन्हें ट्रोल (Kareena Gets Trolled) कर दिया। दरअसल, करीना कपूर अपने अपार्टमेंट के बाहर रनिंग करती हुई दीं। जब यह तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने कमेंट में उन्हें कहा कि वो बूढ़ी हो गई हैं। किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह बहुत ही जल्द बूढ़ी होती जा रही हैं। हालांकि कुछ यूजर ऐसे भी थे जो ट्रोल करने वालों के खिलाफ दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह 40 साल की हैं तो 20 की नहीं दिखेंगी। हर किसी की उम्र बढ़ती है।
View this post on InstagramDear fat, prepare to die... .Xoxo, me. 🤣
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
बात करें करीना कपूर की तो उन्होंने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Kareena Kapoor Instagram) से शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया था कि अब वह फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली हैं। बेबो ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ।' उनकी यह सेल्फी भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। साथ ही, 6 लाख से ज्यादा लाइक्स इस पर आ चुके हैं।
बता दें कि करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और तैमूर (Taimur) की एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें तैमूर पापा की पीठ पर लेटे नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई थी।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
Published on:
07 Jun 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
