
Kareena Kapoor Bipasha Basu
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होने एक आम बात हो गई है। कभी-कभी ये कैट फाइट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की उनके बीच बातचीत हमेशा के लिए बंद हो जाती है। ऐसी ही कैट फाइट एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan ) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के बीच (Kareena Kapoor Khan and Bipasha Basu Cat Fight) भी रह चुकी है, एक समय था जब दोनों एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करती थीं। खबरों की मानें तो करीना ने उन्हें तमाचा तक मार दिया था।
दरअसल, ये बात साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग के दौरान की है। शूटिंग के दौरान बिपाशा और करीना के बीच एक कॉस्ट्यूम को लेकर लड़ाई हो गई। खबरों की मानें तो दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि करीना ने गुस्से में बिपाशा को काली बिल्ली कहकर उन्हें तमाचा जड़ दिया था। इसके बाद फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने करीना और अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मेरे साथ कभी भी करीना को कोई प्रॉबलम नहीं थी, उन्हें डिजाइनर से कोई परेशानी थी। मुझे नहीं पता कि मुझे बीच में क्यों खींचा गया। यह बहुत बचकाना था।' इसके साथ ही बिपाशा ने ये भी कहा कि वह अब कभी भी करीना के साथ कम नहीं करेंगी।
वहीं साल 2002 में करीना कपूर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कुछ अलग ही बात कही। इस इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिपाशा बसु को अपने टैलेंट पर कॉन्फिडेंस नहीं है। अपने चार पेज के इंटरव्यू में उन्होंने तीन पेज तो मेरी ही बात की है। आप अपने काम के बारे में क्यों बात नहीं करतीं? मुझे लगता है कि उनका मशहूर होने का एक ही तरीका है कि अजनबी की शूटिंग के दौरान डिजाइनर को लेकर उनकी मुझसे लड़ाई हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने उन्हें खराब नाम दिए। यह उनकी सोच दिखाता है।'
Published on:
16 Mar 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
