जब करीना से मिलने आए तैमूर…
हाल में बैबो और लोलो ने मिलकर एक एड के लिए शूट किया है। शूटिंग के दौरान करीना कपूर और करिश्मा कपूर से मिलने नन्हें मेहमान तैमूर वहां आ पहुंचे। उन्हें देखकर करीना इतनी खुश हुई की शूट के बीच ही तैमूर से मिलने पहुंच गई। तैमूर के अलावा वहां करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे भी मौजूद थे।
करिश्मा ने अपने फोन इस प्यारे लम्हे को एक पिक्चर में कैद कर लिया। साथ ही इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
लगता है आजकल करीना कपूर को अपने करियर से ज्यादा तैमूर का ख्याल रहता है। करीना को देखकर लगता ही नहीं की ये वहीं स्टार्डम क्वीन हैं।
करीना और करिश्मा की जोड़ी है बेमिसाल
वैसे तो बेबो और लोलो अक्सर साथ दिखाई देते थे लेकिन कुछ वक्त तो एसा लगता है दोनों बहने कम बैस्ट फ्रेंड्स ज्यादा हो गई हैं। करीना और करिश्मा आजकल एक जैसे अवतार में दिखाई देते हैं। उनके इस एड के फोटोशूट में भी दोनों एकदम ट्विन सिस्टर्स की तरह लग रहे थे।
करीना-करिश्मा की टीम में अब बबीता भी हुई शामिल
वैसे हाल में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ बबीता जी को भी स्पॅाट किया गया है। लगता है अब इन सिस्टर्स की गैंग ने मॅाम को भी अपनी ही टीम में शामिल कर लिया है।
करीना कपूर की वीरे दी वेडिंग है ऑन द वे
बता दें इस सितंबर से करीना कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरु की जाएगी। फिल्म की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर लीड रोल प्ले करेंगी। करीना की प्रेग्नेंसी के बाद यह पहली फिल्म होगी।