
नई दिल्ली | देश में लॉकडाउन के चलते सभी सितारे आजकल घर में हैं ऐसे में उनके पुराने फोटोज़ और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एक पुराना वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें वो पिज्जा (Pizza) खाती हुई दिखाई दे रही हैं। करीना के साथ इस वीडियो में एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी हैं। करीना का ये वीडियो लंदन का है जब वो अपनी छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं। इस वीडियो में सोनम कपूर बेबो की टांग खिंचाई भी करती नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Voompla (@voompla) on
करीना कपूर खान का ये थ्रोबैक वीडियो वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। वीडियो में करीना पिज्जा खाने के बाद टिशू पेपर से अपना मुंह पोछती हुई नजर आ रही हैं। वहीं रिया कपूर करीना की डाइटिंग पर उनकी टांग खिंचाई भी करती हैं। वो कहती हैं बेबो ये क्या किया आपने, करीना इसपर कहती हैं ये सिर्फ सैलड था। वहीं अर्जुन कपूर अपना महंगा चश्मा फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं। सोनम कपूर भी कुछ खाती हुई दिखाई देती हैं। करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आजकल फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, रिसेन्टली उन्होंने अपनी गर्लगैंग को मिस करते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जिसपर अमेजन प्राइम ने कमेंट किया था कि आपके लिए तो एक अलग से शो बनना चाहिए। इसपर करीना ने फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज सीजन 3 का नाम लिया। जिससे कयास लगाए जाने लगे कि करीना, मलाइका, करिश्मा और अमृता इस सीरीज के तीसरे सीजन में आ सकते हैं। हाल ही में करीना ने इसी को लेकर एक और पोस्ट भी किया है।
Published on:
18 Apr 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
