30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ को फैन ने कहा- ‘शर्म करो! बीवी को बिकिनी पहनने देते हो’, करीना ने किया पलटवार- ‘सैफ कौन है जो मुझे रोकेगा?’

Kareena Kapoor Khan ने इस शख्स को दिया करारा जवाब।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 13, 2019

सैफ को फैन ने कहा- 'शर्म करो! बीवी को बिकनी पहनने देते हो', करीना ने किया पलटवार- 'सैफ कौन है जो मुझे रोकेगा?'

सैफ को फैन ने कहा- 'शर्म करो! बीवी को बिकनी पहनने देते हो', करीना ने किया पलटवार- 'सैफ कौन है जो मुझे रोकेगा?'

Kareena Kapoor Khan देश की बोल्ड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। वह आज के यूथ के लिए Style Icon हैं। करीना को देश की बहुत सी लड़कियां अपनी Inspiration मानती हैं। हाल में करीना Arbaaz Khan के शो 'Pinch Me ?' का हिस्सा बनीं। यह शो जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। फिलहाल इसके कुछ प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं।

इसी शो के दौरान अरबाज खान ने करीना को एक फोटो दिखाई जिसमें करीना ने बिकिनी पहनी हुई थी। इस तस्वीर के नीचे यूजर ने कमेंट लिखा था, 'भाड़ में जाओ सैफ अली खान। आपको शर्म भी नहीं आती कि आपने अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने की मंजूरी दी।'

ट्रोलर के इस कमेंट पर करीना ने बिंदास जवाब देते हुए कहा, 'सैफ कौन हैं जो कि मुझे बिकिनी पहनने से रोकेंगे? '

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहेंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं। मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदार रिश्ता शेयर करते हैं। वे मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर जब मैं बिकिनी पहन रही हूं तो यकीनन ही इसके पीछे कोई वजह होगी। मैं उस वक्त डिप ले रही थी।'

Story Loader