
बी-टाउन की बेबो करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) आज देश की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक हैं। एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। करीना के साथ हर निर्देशक काम करने को बेताब रहता है। लेकिन एक फिल्ममेकर हैं, जिनके साथ करीना कभी काम नहीं करना चाहती थी। वह हैं मशहूर निर्देशक और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली। संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) ने फिल्म ‘देवदास’ के लिए पहले करीना कपूर को कास्ट किया था। लेकिन अचानक उन्होंने उनकी जगह ऐश्वर्या राय को सेलेक्ट कर लिया। इस बात को लेकर करीना कई सालों तक उनसे नाराज रही थीं।
यह भी पढ़ें:
मैं कभी संजय के साथ काम नहीं करूंगी- करीना
2002 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि'मैं कभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करूंगी। उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था। उन्होंने 'देवदास' के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया, मुझे एक साइनिंग अमाउंट भी दिया फिर किसी और को ले लिया, यह गलत था। इससे मुझे दुख हुआ क्योंकि मेरे कॅरियर की शुरुआती दौर था। कोई बात नहीं, क्योंकि जिस दिन उन्होंने मुझे ड्रॉप किया उसी दिन मैंने 'यादें' साइन कर ली। संजय ने मुझे हर्ट किया। अगर मेरे पास कोई काम नहीं होगा तो भी मैं कभी उनके साथ काम नहीं करूंगी।'
यह भी पढ़ें:
संजय ने दी थी सफाई
हालांकि इस बारे में जब संजय लीला भंसाली को पता चला, तो उन्होंने भी अपना पक्ष रखते हुए फिल्मफेयर को बताया था कि ‘देवदास’ को लेकर करीना के साथ कोई करार नहीं हुआ था। संजय ने बताया था, 'वो नीता लुल्ला के साथ मेरे घर आईं और कहा कि मेरे साथ काम करना चाहती हैं। मैंने उनसे कहा कि मैंने आपका काम नहीं देखा है और कास्ट करने से पहले मुझे यह देखना होगा कि वो क्या कर सकती हैं। हमने एक फोटोशूट तय किया। शूट पर बबीताजी और करिश्मा कपूर भी आई थीं, मैंने सभी को साफ बता दिया था कि इस शूट से यह कंफर्म नहीं हो जाता कि मैं करीना को कास्ट करूंगा। बाद में तस्वीरें देखने के बाद मुझे लगा कि पारो के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय परफेक्ट हैं, और ऐसा ही लुक मुझे चाहिए। तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा और फिर कुछ दिन बाद देखा तो करीना मीडिया में मेरे ऊपर आरोप लगा रही हैं। साइनिंग अमाउंट और कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद मैं पीछे हट गया,जबकि यह सही नहीं है।'
किरण ने करवाई दोस्ती
बता दें कि सिकंदर खेर की बर्थडे पार्टी में किरण खेर ने करीना और संजय की सुलह करवाई थी। करीना ने सफाई देते हुए कहा था कि 'मुझे बताए बिना ‘ देवदास ’ से रिप्लेस कर दिया था तो बुरा लगा था लेकिन मैंने उन्हें कभी खराब डायरेक्टर नहीं कहा था। मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया।'
Published on:
23 Feb 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
