
Kareena Kapoor
करीना कपूर खान ने बतौर लीड एक्ट्रेस वर्ष 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अभिनय कॅरियर की शुरुआत की। करीना को आज बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिना जाता हैं। उन्होंने अब तक के कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी विफलताओं के बारे में खुलकर बातचीत की। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही मैंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी चॉइस थीं।
निडर निर्णयों की खुशी
उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे अपने निडर निर्णयों के लिए खुश हैं। उन्होंने कहा,'मैं पीछे मुड़कर भी देखती हूं लेकिन लगातार आगे बढ़ रही हूं। मैं ऐसी ही हूं। हां, शायद मैंने कुछ गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी फिल्में हैं और चॉइस भी। मुझे लगता है कि आज मैं जो भी हूं वो विफलताओं ने ही बनाया है। यदि आप हार के लिए तैयार नहीं हैं, तो आपके लिए बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है।' करीना ने कहा, मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं।'
पैदा हो सकती है झूठी मानसिकता
करीना ने कहा,'मैं फिल्मी उद्योग की गतिशीलता को जानती हूं और अपने आपको इसके लिए पर्याप्त रूप से सुदृढ़ किया है। जिन लोगों के कंधे पर सिर नहीं होता है वे दबावों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। यहां, आसपास के लोग आपके अहंकार को लगातार बढ़ाते हैं। इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोअर्स होने और तारीफों के पुल बांधने से झूठी मानसिकता पैदा हो सकती है।'
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
आ रहा बदलाव
महिला आधारित फिल्मों पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-अब इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है। उनका मानना है कि कंगना रनौत जैसी नई एक्ट्रेस अपने काम से इसमें बदलाव लाने में मदद कर रही हैं। कंगना, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा और मैंने ऐसी फिल्में चुनीं, जिन्होंने महिलाओं का अलग-अलग रूप दिखाया। इससे दर्शकों की मानसिकता में भी बदलाव आया है।
सैफ ने किया गाइड
उन्होंने कहा-फिल्मों के चयन को लेकर पति सैफ अली खान ने हमेशा सलाह दी और मार्गदर्शन किया। सैफ बड़े दिलवाले हैं। हम जब भी कलाकार के रूप में मिलते हैं तो फिल्मों की ही बातें करते हैं। वे मुझे बताते हैं कि मैंने कौन सा एंडोर्समेंट मिस कर दिया या कौन सा डायरेक्टर मूवी के लिए मुझसे मिलना चाहता है। सैफ मेरे मार्गदर्शक भी हैं।'
View this post on InstagramThe cat's out of the bag. #HelloInstagram
A post shared by Kareena Kapoor r Khan (@kareenakapoorkhan) on
लाल सिंह चड्ढा और तख्त
करीना पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थी। हाल ही उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' भी रिलीज हुई है। जल्द ही वे आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग देश के 100 स्थानों पर होगी। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में वे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगी।
Published on:
15 Mar 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
