28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर को चुपके- चुपके डेट कर रही थीं करिश्मा, नसीरुद्दीन शाह से है गहरा नाता

इन दिनों विवान ( vivaan shah ) एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ( karishma sharma ) को डेट करती एक-दूसरे के प्यार में हैं और ने करीब 1 साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 15, 2022

vivaan.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के नामचीन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) के बेटे विवान शाह ( vivan shah ) बॅालीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाकर है। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर'( happy new year ) से बी-टाउन सिनेमा में कदम रख चुके एक्टर फिलहाल स्ट्रगल ही कर रहे हैं। इसी के साथ उनकी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा की जा रही है। बता दें इन दिनों विवान एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ( karishma sharma ) को डेट करती एक-दूसरे के प्यार में हैं और ने करीब 1 साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

उनका रिश्ता पहले से और भी ज्यादा मजबूत है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवान और करिश्मा की मुलाकात पिछले साल जुलाई 2021 को हुई थी। दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता हो गया। हालांकि दोनों ने इस साल की शुरुआत में एक लंबा ब्रेक लिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि अब उनका रिश्ता पहले से और भी ज्यादा मजबूत है। स्टार्स एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं।

हाल में विवान से इस रिलेशनशिप को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, 'वह अभी इस बारे में किसी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं।' करिश्मा भी उदयपुर से मुंबई आ रही थीं और जब उनसे बात की गई। जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो वह काफी शर्मा गईं। उन्होंने बताया,'पिछले साल जब मेरे पापा का निधन हुआ था तो विवान की पूरी फैमिली मेरे साथ खड़ी थी, उनकी फैमिली मेरी अपनी फैमिली की तरह है।'

करिश्मा का वर्कफ्रंट

अगर करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस रागिनी एमएमएस रिटर्न्स ( ragini mms returns ), प्यार का पंचनामा 2 ( pyaar ka punchnama 2 ), उजड़ा चमन ( ujda chaman ) जैसी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने टीवी शो 'ये हैं मोहेब्बते' ( ye hai mohabbatein ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की । इसके अलावा वह गजेंद्र वर्मा ( gajendra verma ) के गाने 'इसमें तेरा घाटा' ( tera ghata ) जैसे कई गानों की एल्बम का भी हिस्सा रह चुकी हैं।