10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिश्मा कपूर की दूसरी शादी के बारे पिता ने कहा कुछ ऐसा, टूट जाएगा ब्वॉयफ्रेंड का दिल

रणधीर ने कहा, मैं चाहता हूं करिश्मा अपना घर बसाए। वो शादी करे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 08, 2018

karisma kapoor

karisma kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने जब 2014 में संजय कपूर से तलाक लिया था तो चर्चा थी कि करिश्मा जल्द ही दूसरी शादी कर सकती है। लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल चर्चा है कि वह एक बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं। जब करिश्मा और संदीप की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी तो कयास लगाए जाने लगे कि अब वह जल्द शादी कर लेंगी। लेकिन करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर पर ब्वॉयफ्रेंड का यह कमेंट देख, भारतीय ही नहीं विदेशी मीडिया भी हैरान

दूसरी शादी की खबरें अफवाह:
हाल में रणधीर कपूर ने एक साक्षात्कार में करिश्मा की दूसरी शादी को अफवाह बताया। रणधीर ने कहा, मैं चाहता हूं करिश्मा अपना घर बसाए। वो शादी करे। लेकिन इस बारे में करिश्मा ने मुझे इंकार कर द‍िया है। रणधीर ने कहा कि करिश्मा ने साफ कह द‍िया है कि वह दोबारा पर‍िवार नहीं बसाना चाहती। उन्होंने बताया कि कर‍िश्मा का बस एक प्लान है कि वह अपने बच्चों की अच्छी परवर‍िश करना चाहती है और वह इसमें बहुत खुश है।'

यह भी पढ़ें: अब तक जिसने भी निभाया सुपरमैन का किरदार, वो हुए बर्बाद, किसी ने मारी खुद को गोली तो किसी का..

करिश्मा और संदीप सिर्फ अच्छे दोस्त:
रणधीर ने कहा कि करिश्मा और संदीप सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं इसलिए साथ में हैंगआउट करते हैं। हालांकि रणधीर ने यह भी कहा कि वह संदीप को पर्सनली नहीं जानते।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री की बहन ने नहीं पहनी थी पैंट, रेस्टोरेंट से निकाला बाहर

करिश्मा एक अच्छी मां:
रणधीर ने कहा कि करिश्मा एक अच्छी मां हैं और सिंगल वुमन हैं। अगर वह दूसरी शादी करना भी चाहती हैं तो इसमें बुरा क्या है। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती है।