11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरानी परिवार के लिए आई खुशखबरी,कोरोनावायरस से ग्रस्त बेटी की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

शजा मोरानी ( Shaza Morani ) की कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर अस्पताल से मिल जाएगी छुट्टी

2 min read
Google source verification
शजा मोरानी की दूसरी कोरोनावायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

शजा मोरानी की दूसरी कोरोनावायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

नई दिल्ली। दुनिया के सभी देश इस वक्त कोरोनावायरस ( Coronavirus ) जैसी महामारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी से हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सितारे भी ग्रस्त हो चुके हैं। हॉलीवुड में इस बीमारी से कई स्टार्स की मौत तक हो चुकी है। वहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस जैसी महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चली गई हैं। इसी बीच खबरें आई कि फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी ( Karim Morani ) की बेटी शजा मोरानी ( Shaza Mornai ) कोरोनावायरस से ग्रस्त हो गई हैं।

अब मोरानी फैमिली के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल,प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी ( Shaza Mornai ) का फिर से कोरोनावायरस का टेस्ट करवाया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक बार फिर से शजा का टेस्ट करवाया जाएगा। अगर तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वो कल अपने घर वापस जा सकती हैं। वैसे अगर कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है तो ये बहुत बड़ी बात होगी कि एक हफ्ते में ही शजा ने इस भयानक बीमारी को मात देकर जीत हासिल कर ली।

बता दें जब शजा की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब उनके परिवार की जांच करने पर उनकी बहन जोया मोरानी और पिता करीम मोरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। इस वक्त तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस से ग्रस्त परिवार के बाद उनकी बिल्डिंग में सील कर दिया गया है। करीम चेन्नई एक्स्प्रेस ( Ra.one ), योद्धा ( Yodha ) और राजा हिंदुस्तानी ( Raja Hindustani ) जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।