
,
नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपना एक नया टॉक शो लेकर आए हैं जिसका नाम कोकी पूछेगा (Koki Poochega) है। हाल ही में उनके इस वीडियो सीरीज का पहला एपिसोड सामने आया था जिसमें वो भारत की पहली कोरोना सरवाइवर सुमिति सिंह से बात करते हुए नजर आए थे। अब इस बार वो एक डॉक्टर का इंटरव्यू करने वाले हैं। कार्तिक के एपिसोड 2 का प्रोमो सामने आ चुका है लेकिन उनके लिए खुद ही शॉकिंग साबित हो गया। डॉक्टर मीमांसा बुच (Meemansa Buch) ने कार्तिक से कुछ ऐसा बोल दिया कि उन्हें बोलना ऐसे मत बोलो बुरा लग रहा है।
कोकी पूछेगा के दूसरे एपिसोड में कार्तिक आर्यन एक डॉक्टर का इंटरव्यू लेने वाले हैं। इसका उन्होंने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें डॉक्टर मीमांसा कहती हैं कि मैंने शायद आपका अकाउंट कल या सुबह ही फॉलो किया है। जिसे सुनने के बाद कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं ऐसे मत बोलो मुझे बुरा लग रहा है। मैं माफी मांगता हूं। आपको बोलना चाहिए कि मैं सिर्फ आपको ही फॉलो करती हूं। बाकी पार्ट हम एडिट कर देंगे। ये सुनने के बाद डॉक्टर जोर से हंसती हैं और कहती हैं अच्छा ठीक है।
View this post on Instagram#KokiPoochega 🤫 Episode 1 - @sumitisingh One of India’s first Covid-19 survivors.🙏🏻 Link in Bio ▶️
A post shared by Kartik Aaryan (@kartikaaryan) on
कार्तिक आर्यन के एपिसोड 2 का प्रोमो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वो जिस अंदाज में बातचीत कर रहे हैं फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इससे पहले कार्तिक ने अपने पहले एपिसोड का फुल वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। जिसको अबतक ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। कार्तिक ने सुमिति से कोरोना वायरस से जुड़ी बातों पर सवाल किए थे। उन्हें कोरोना कैसे हुआ, क्यों हुआ ये सभी जरूरी सवाल उनकी लिस्ट में शामिल थे।
View this post on InstagramHappy Easter 🐣 from Sasta Bunny 🐰
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
Published on:
13 Apr 2020 04:48 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
