
,
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आजकल घर कई तरह के क्रिएटिव काम कर रहे हैं। जिसमें से एक उनका नया शो कोकी पूछेगा है और इसके अलावा वो अपनी बहन के साथ वीडियो बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना बहन के साथ एक कॉमेडी वीडियो शेयर किया था जिसमें खाना ना अच्छा लगने पर वो उनकी चोटी खींचते हुए अपना गुस्सा निकालते हैं। हालांकि कार्तिक का ये वीडियो कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने ट्रोल कर दिया। यहां तक लोगों के कमेंट्स से परेशान होकर कार्तिक ने वो वीडियो डिलीट भी कर दिया।
कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के साथ बनाए वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया था लेकिन लोगों ने उन्हें इसके लिए फटकार लगाई है। वीडियो में कार्तिक खाना खा रहे होते हैं लेकिन उन्हें खाना अच्छा ना लगने पर वो गुस्से में नजर आते हैं और बहन कृतिका तिवारी की चोटी पकड़कर उन्हें तेजी से घुमाते हैं। फिर उनकी बहन बालकनी से नीचे गिर जाती हैं और वो बेलन के साथ दिखाई देते हैं। इस वीडियो को लेकर ट्रोलर्स ने कार्तिक पर खूब तंज कसे हैं। एक यूजर ने लिखा- औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग करना एक बात हैं लेकिन भाई खुद से ऐसी स्क्रिप्टिंग और डायरेक्टिंग भी कर रहे हैं?
View this post on InstagramSubah Utho Nahao Pito So Jao #QuarantineLife #KokiToki
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
कार्तिक आर्यन के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने यहां तक लिख दिया- हमें घरेलू हिंसा कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है। हालांकि बाद में कार्तिक ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया और एक दूसरा वीडियो बनाया जिसमें वो अपनी बहन से मार खाते दिख रहे हैं। जाहिर है कार्तिक ने ये वीडियो इसीलिए बनाया ताकि लोगों तक ये मैसेज पहुंचा सके कि वो सिर्फ एक कॉमेडी थी।
खैर, फिलहाल तो कार्तिक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि कार्तिक अपनी सीरिज कोकी पूछेगा के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। वो इसमें कोरोना वॉरियर्स से बात करते हैं और लोगों को कई जवाब पहुंचा रहे हैं।
Published on:
22 Apr 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
