
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अनन्या का बर्थडे बीता है जिसपर कार्तिक उनके साथ डिनर पर स्पॉट किए गए थे। अब कार्तिक आर्यन ने अनन्या से कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उन्हें अपनी मूंछों का बलिदान देना पड़ा। कार्तिक ने अनन्या के लिए आखिर ऐसा कर ही दिया। कार्तिक की ये तस्वीरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं। फैंस को उनकी ये फोटोज काफी पसंद आ रही है।
View this post on InstagramViolence vali umar ho gayi ladki ki ✌🏻 Happy 31st @ananyapanday 💃🏻💥
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
दरअसल, कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का प्रमोशन करने 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंच थे। इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। तो हुआ यूं कि कार्तिक ने शो के होस्ट मनीष पॉल ने सवाल पूछा कि वो अनन्या के बर्थडे के लिए क्या सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। ऐसे में कार्तिक कह देते हैं कि वो जो मांगेगीं वो दे देंगे, इनके लिए तो जान भी हाजिर है। इसके बाद अनन्या पांडेय ने उनसे मूंछो को सेव करने के लिए कह दिया। बस फिर क्या था कार्तिक को अपनी मूंछों को सेव कराना पड़ा।
View this post on InstagramChintu Chaplin 👶🏻 #ChintuTyagi ‘s Mooch Mundan Finally ✂️!! On National Television 📺✌🏻
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
'नच बलिए 9' के सेट की ये तस्वीरे सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। फैंस को कार्तिक का ये लुक काफी पसंद भी आ रहा है। साथ ही अनन्या और कार्तिक को लेकर भी खूब अफवाहे बन रही हैं। जाहिर है अनन्या के बर्थडे से पहले ये एपिसोड शूट किया होगा इसलिए मनीष कार्तिक से ऐसा सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में कार्तिक और सारा के ब्रेकअप की खबरें भी आईं थी। फिलहाल तो फैंस को फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
01 Nov 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
