17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Katrina Kaif अपने देवर के स्टाइलिश लुक से हुई इम्प्रेस, दिया मज़ेदार रिएक्शन

Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के भाई के फोटो पर किया था कमेंट। Katrina Kaif अपने पति Vicky Kaushal के परिवार से है बेहद करीब।पढ़े मजेदार सा कमेंट

2 min read
Google source verification
katrina_kaif.jpg

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी कर ली है।दोनो एक साथ बेहद ही अच्छे लगते है। शादी के बाद विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने अपनी 'परजाई जी' का घर में ग्रैंड वेलकम किया था। कटरीना ने भी अब अपने देवर की नई तस्वीरों में अपना प्यार लुटाया है। सोशल मीडिया पर देवर-भाभी के बीच की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। कटरीना कैफ ने Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस होकर कमेंट किया है।

सनी कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। सनी कौशल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है।जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा– राजा की तरह पोज, योद्धा की तरह पोशाक... सनी कौशल की इस तस्वीर पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट भी किया है। लेकिन जिस शख्सियत के कमेंट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया वो सनी कौशल की नई नवेली भाभी कैटरीना कैफ थीं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने देवर सनी की पोस्ट पर कमेंट किया है जो काफी चर्चा में आ गया है। फैंस कटरीना कमेंट काफी पंसद कर रहे हैं।

Sunny Kaushal कि यह तस्वीर कटरीना और विक्की के शादी के समय की है। कैटरीना कैफ ने देवर की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा - Vibe hai vibe hai।

यह भी पढ़े- आलिया भट्ट ने कैमरे के सामने किया कुछ ऐसा हरकत, लोगों ने कहा फेंक है

विक्की कौशल अक पंजाबी परिवार से हैं। कटरीना और विक्की की शादी साल 2021 की सबसे धूमधाम से होने वाली शादियों में से एक है।शादी की तस्वीरों में सनी कौशल भाभी कैटरीना संग खूब डांस करते दिखे थे. विक्की-कैटरीना की शादी में खास लोगों को ही न्योता मिला था। परिवार के बेहद करीबी लोगों को ही इस शादी में आमंत्रित किया गया था।