
Katrina Kaif Style
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को इंडस्ट्री में लगभग दो दशक का समय हो चुका है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा लोग कटरीना के स्टाइल को पसंद करते हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि कटरीना इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनका स्टाइल गेम हमेशा प्वांइट पर रहता है। कोई भी फंक्शन हो, कटरीना अपने फैशन सेंस से हर किसी को घायल कर देती हैं।
वेस्टर्न क्लोद्स हो या इंडियन, कटरीना हर लुक में कहर ढाती हैं। उन्हें एक स्टाइल आइकन माना जाता है क्योंकि वो जो कुछ भी पहनती हैं उसे स्टाइल से कैरी करती हैं।
कटरीना कैफ जब भी तैयार होकर किसी फंक्शन के लिए निकलती हैं तो हर कोई पलट-पलटकर देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। कटरीना का चार्म ही कुछ ऐसा है।
कोरोना काल से पहले अमिताभ बच्चन ने अपने घर दिवाली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर निकले थे। लेकिन जब कटरीना कैफ पार्टी में पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उनपर ठहर गईं। उन्होंने सिंदूरी लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इसके अलावा, कटरीना कैफ हमेशा अपने स्ट्रीट स्टाइल को भी बखूबी फ्लॉन्ट करती हैं। डेनिम और सिंपल टॉप में भी वह बेहद हॉट लगती हैं। उनकी पर्सनैलिटी पर हर तरह के आउटफिट अच्छे लगते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा, वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में नजर आएंगी।
Published on:
08 Jul 2021 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
